नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जब्त शराब व ऑटो नंबर बीआर 50 पी 7536 भपटियाही पुलिस को सौंप दिया
सरायगढ़. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी सिमरीघाट के जवानों ने शुक्रवार को भपटियाही पुलिस के साथ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 379 बोतल नेपाली शराब बरामद कर एक ऑटो जब्त किया. इस क्रम में तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सिमरीघाट के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 220/2 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि भारत के कोढ़ली गांव से एक ऑटो आ रही है. जिसे शक के आधार पर रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन ऑटो चालक भागने की कोशिश करने लगा. नाका पार्टी में तैनात जवानों ने चुस्ती एवं दुरुस्ती के साथ ऑटो को रोक लिया एवं विधिवत तरीके से जांच के दौरान पता चला कि ऑटो के अंदर कुल 379 बोतल कुल 113.7 लीटर शराब बरामद हुई. जांच के दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी वार्ड नंबर 11 निवासी मो नूर हसन के पुत्र मो शमशाद के रूप में की गयी. कागजी कार्यवाही के बाद जब्त शराब व ऑटो नंबर बीआर 50 पी 7536 भपटियाही पुलिस को सौंप दिया. उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुकेश चंद्र एवं एसआई आकाश आनंद उपस्थित थे. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है