24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी के कपड़े के साथ तस्कर गिरफ्तार

आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त किये गये विभिन्न प्रकार के कपड़े एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया

सुपौल. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़ों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि कुनौली सीमा क्षेत्र के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 223 से तस्करों द्वारा अवैध सामानों की खेप भारत से नेपाल ले जाने वाला है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए नाका दल का गठन किया गया. सहायक उप निरीक्षक रजिन्दर कुमार के नेतृत्व में कुल 04 कार्मिकों का नाका दल निर्धारित स्थान पर पहुंच कर मुस्तैदी के साथ तैनात हो गये. कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि कुछ व्यक्ति बोरी में कुछ सामान कंधे एवं सिर पर लेकर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है. पूर्व प्राप्त आसूचना के आधार पर नाका दल तत्परता दिखाते हुए उनको रोकने की कोशिश की. तभी सभी लोग कंधे से बोरी फेंक कर भागने लगे. इस क्रम में 01 व्यक्ति को सामान के साथ नाका दल द्वारा धर दबोचा गया और पूरे सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में बोरी में से विभिन्न प्रकार के कपड़े प्राप्त हुए. जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ व्यक्ति के पास नहीं था. इसके उपरांत नाका दल द्वारा सभी अवैध सामानों को जब्त किया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत सखरा वार्ड नंबर 03 निवासी 32 वर्षीय अजय यादव के रूप में की गयी. आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त किये गये विभिन्न प्रकार के कपड़े एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें