चोरी की बाइक के साथ धराया तस्कर
एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी सतना के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नाका ड्यूटी के दौरान पूर्व आरोपित तस्कर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया
सुपौल. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी सतना के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नाका ड्यूटी के दौरान पूर्व आरोपित तस्कर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सोमवार को सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा स्तंभ संख्या 202/1 तथा 202/2 के मध्य के क्षेत्र से नेपाली शराब का नियमित तस्कर नेपाल से प्रतिबंधित वस्तु लेकर भारतीय प्रभाग में प्रवेश करने वाला है. सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए मुख्य आरक्षी निशिल ई व अन्य 03 जवानों का एक विशिष्ट नाका दल का गठन कर निर्धारित स्थान पर नियुक्त किया गया. कुछ समय उपरांत नाका दल ने एक व्यक्ति को बाइक से नेपाल से भारत की ओर आते देखा. नाका दल को देखकर उक्त व्यक्ति भागने की कोशिश की. लेकिन नाका दल द्वारा उसका पीछा कर पकड़ लिया गया. इसके उपरांत नाका दल द्वारा बाइक तथा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि बाइक चोरी की है तथा इस बाइक से वह तस्करी का काम करता है. इस क्रम में तस्करों से संबंधित पूर्व के दस्तावेजों का अवलोकन करने पर यह ज्ञात हुआ कि 10 अक्टूबर 2022 को सीमा चौकी सतना में ओपी ड्यूटी के दौरान आरक्षी अजय कुमार ने भंटाबारी नेपाल निवासी सुरेंद्र कुमार नामक युवक को 30 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा था. लेकिन उक्त तस्कर झड़प के दौरान आरक्षी अजय कुमार को अपने दांतों से घायल कर नेपाल की तरफ भाग निकला था. जो सोमवार को नाका में पकड़ा गया. व्यक्ति ही इस घटना में नामित था. वीरपुर थाना में एसएसबी द्वारा इस व्यक्ति पर पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. आवश्यक कागजी कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ वीरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है