नदी के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे तस्कर गिरफ्तार, नाव व शराब जब्त

पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान लौकाहा वार्ड नंबर 03 निवासी 32 वर्षीय बालकृष्ण ठाकुर के रूप में की गई है

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:16 PM
an image

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सिमरी घाट बीओपी के जवान और पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करी के 270 बोतल नेपाली शराब व नाव के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ा. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सिमरीघाट बीओपी के क्षेत्र में बार्डर पीलर संख्या 221 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि नदी के रास्ते एक व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ आ रहा है. जिसे शक के आधार पर नाका पार्टी में तैनात जवानों ने रोक लिया एवं विधिवत तरीके से जांच की. इस दौरान पता चला कि नाव के अंदर कुल 270 बोतल यानी 81 लीटर शराब है. जिसके बाद कार्यवाही करते हुए जब्त नेपाली शराब व नाव को भपटियाही पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान लौकाहा वार्ड नंबर 03 निवासी 32 वर्षीय बालकृष्ण ठाकुर के रूप में की गई है. उक्त कार्यवाही में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुकेश चंद्र एवं बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर आकाश आनंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version