तांत्रिक के चक्कर में सर्पदंश पीड़िता की हालत हुई गंभीर, रेफर
पीड़िता बेहोश होकर सुबह में गिर गयी
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर चार में सुधीर महतो की 45 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को बीते सोमवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 317 पर झाड़ू लगाने के दौरान एक सांप ने दहिने हाथ में डंस लिया. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास लाने के बजाय किसी तांत्रिक के पास लेकर चले गये. पीड़िता के पति ने बताया कि तांत्रिक झाड़फूंक करने के बाद कहा कि अब इसे घर ले जाइए. इसको अब कुछ नहीं होगा. लेकिन परिजन को तांत्रिक की बात मानना महंगा पड़ गया. परिजन तांत्रिक की बात मानकर पीड़िता को घर तो ले आए. लेकिन बुधवार को पीड़िता की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने कहा कि पीड़िता का शरीर पीला हो गया. पीड़िता बेहोश होकर सुबह में गिर गयी. जिसके बाद उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने कहा कि सोमवार को मरीज के दाहिने हाथ में सांप ने डंसा था. परिजन इसे ओझा के पास लेकर चले गये. हालत खराब होने के बाद यहां लेकर आए हैं. पीड़िता का पैर पीला लग रहा है. यहां उपचार किया गया. इसके बाद पीड़िता की स्थिति में सुधार है. लेकिन इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है