सड़क पर डाली जा रही मिट्टी, आवागमन में मिलेगी सुविधा
प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में मनरेगा योजना से सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है
सरायगढ़.
प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में मनरेगा योजना से सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है. जिससे स्थानीय किसानों व अन्य लोगों को खेतीबाड़ी करने एवं अनाज को ले जाने में सुविधा होगी. खासकर बरसात के समय में लोगों को खेती-बाड़ी करने के साथ आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यह सड़क बन जाने से किसानों को आवागमन करने में सहुलियत होगी. वार्ड नंबर 05 की वार्ड सदस्य अनीता देवी, पंचायत रोजगार सेवक देवेंद्र भारती ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत वार्ड नंबर 05 के चापीन में मिट्टी भराई सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. यह मिट्टी भराई सड़क निर्माण कार्य की लंबाई करीब 1100 फीट है. हरि नारायण मेहता के खेत से रामजी मेहता के खेत तक मिट्टी भराई निर्माण कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है