जिला स्तरीय क्विज में सोनू व अभिषेक ने मारी बाजी

चयनित विभिन्न प्रखंड के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:04 PM

सुपौल. शिक्षा विभाग के एसएसए कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इससे पहले सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें चयनित विभिन्न प्रखंड के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें वर्ग 05-08, 09-10 एवं 11-12 के छात्रों के लिए 25 -25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए थे जो सभी एक -एक नंबर का था. वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र सह -उत्तरपुस्तिका की जांच जिला स्तर पर गठित निर्णायक मंडली द्वारा किया गया. इसके बाद प्रत्येक वर्ग ग्रुप से 5 ग्रुप का चयन किया गया फिर डायरेक्ट और रैपिड राउंड के बाद तीन ग्रुप का चयन अंतिम रूप से किया गया. वर्ग 05 से 08 के समूह में रेजिडेंशियल गुरुकुल स्कूल त्रिवेणीगंज के सोनू और अभिषेक को पहला स्थान मिला. हंसवाहिनी विद्यासागर निर्मली के प्रणव कुमार और मध्य विद्यालय चौहाट्टा के उत्कर्ष राज और मोहम सारथी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वर्ग 9 से 10 के समूह में प्लस-2 हाई स्कूल त्रिवेणीगंज के प्राकृतिक प्रकाश और आयुष कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. रेजिडेंशियल गुरुकुल स्कूल त्रिवेणीगंज को दूसरा और यूएचएस पथरा की शिवानी और आराधना कुमारी को तीसरा स्थान मिला. वर्ग 11 से 12 के समूह में भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली की छात्रा नेहा और उजाला कुमारी को पहला, यूएचएस रसुआर के निर्मल कुमार और राजू कुमार को दूसरा और यूएचएस बसबिट्टी के आयुष राज और कन्हैया कुमार को तीसरा स्थान मिला. मौके पर डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ महताब रहमानी, डीपीओ प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version