एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
शराब तस्कर को चिन्हित कर धर- पकड़ व आवश्यक कारवाई करने का आदेश दिया
बलुआ बाजार पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सोमवार की देर शाम ललितग्राम थाना का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने लंबित कांड, पुलिस गश्ती, शराब कांड सहित अन्य चीजों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बढ़ते ठंड में चोरी की घटना व अपराधिक मामले में अंकुश लगाने को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि ललितग्राम थाना का निरीक्षण किया गया है. साथ ही थाना क्षेत्र में शराब को लेकर शराब तस्कर को चिन्हित कर धर- पकड़ व आवश्यक कारवाई करने का आदेश दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष संजना कुमारी, मुंशी प्रकाश कुमार पंडित, एएसआई दिलीप कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है