किशनपुर. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव शुक्रवार को किशनपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑफिस में रखे सामान, सिरिस्ता कक्ष में संधारित विभिन्न पंजी, गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गैंग पंजी, फरारी पंजी एवं दागी पंजी से संबंधित पंजी सहित विभिन्न कांडों का समीक्षा किया. इसके अलावे उन्होंने थाना हाजत, थाना परिसर सहित मालखाना का निरीक्षण किया. डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू सिंह को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. एसपी ने शराब माफिया एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कई निर्देश दिये. एसपी श्री यादव थाना की साफ-सफाई आदि कार्य से खुश दिखे. इस अवसर पर नागमणि मधुकर, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, कामख्या नारायण, बैजू कुमार, सोनल कुमार, पंकज सिंह, मनीषा कुमारी, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, एसआई अगरू बाबू चनका, पिंटू कुमार, अर्जुन कुमार पाल, एएसआई विजय कुमार, कार्यपालक सहायक अभिनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है