एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, नियमित गश्ती व वाहन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश
थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, हत्या, अपहरण जैसी संगीन अपराध पर विराम लगाने व अपराधी पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय को निर्देशित किया.
बलुआ बाजार. एसपी शैशव यादव शुक्रवार की शाम भीमपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. जहां एसपी ने थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. वहीं उन्होंने मासिक कार्य विवरणी, माल खाना, चार्ज सीट, स्टेशन डायरी सहित अन्य अभिलेखों की जांच कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, हत्या, अपहरण जैसी संगीन अपराध पर विराम लगाने व अपराधी पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय को निर्देशित किया. फरार चल रहे वारंटी व नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती व नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी के साथ त्रिवेणीगंज डीएसपी विपिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है