एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, जारी किये गये कई निर्देश

निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:27 PM

सरायगढ़. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव रविवार को भपटियाही थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी करीब 02 घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों का जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिक की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नये कानून की समीक्षा लंबित कांड कुर्की जप्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं पर्व त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे तक गश्ती करने की बात कही. इस मौके पर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई आनंद कुमार सिंह, आकाश आनंद, संजना कुमारी, नीतू कुमारी, प्रज्ञा भारती पल्लवी, रामराज सिंह, मुकुल आजाद, जेपी सिंह, मनु कुमार यादव, मुंशी रोशन कुमार, चौकीदार रूपेश कुमार सिंह, ओम कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version