एसपी वीरपुर थाने का किया निरीक्षण, लंबित कांड व अनुसंधान की हुई समीक्षा
बढ़ती ठंड को लेकर खास तौर पर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है
वीरपुर. पैक्स चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीरपुर पहुंचे एसपी शैशव यादव ने थाने का निरीक्षण किया. जानकारी अनुसार शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड के 13 पैक्स में चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी की व्यवस्था को देखने एसपी बसंतपुर पहुंचे थे. इसी क्रम में उन्होंने वीरपुर थाने का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र शास्त्री, एसआई रतन पासवान, एसआई राजीव सहनी, एसआई चंद्रशेखर सिंह, एसआई रश्मि कुमारी, थाना के मुंशी सुनील कुमार, विकास कुमार मौजूद थे. निरीक्षण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि हर माह थाना का निरीक्षण किया जाता है. ये एक रूटिंग वर्क था. वैसे बसंतपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी देखना था. लंबित कांड, अनुसंधान आदि की समीक्षा की गई. इस दौरान अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया है कि मामलों का निष्पादन शीघ्र करें. इस बीच ठंड भी बढ़ी है. बढ़ती ठंड को लेकर खास तौर पर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. ताकि घटनाओं पर अंकुश लग सके. कुल मिलाकर समीक्षा संतोषप्रद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है