विद्युत समस्याओं के निदान को ले विशेष कैंप आयोजित
कैंप में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
– कैंप में 20 आवेदन हुए प्राप्त पिपरा. विद्युत उपभोक्ताओं के सहुलियत के लिए विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पिपरा प्रखंड अंतर्गत अमहा एवं रामपुर पंचायत में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें कृषि विद्युत संबंधी 07 आवेदन तथा बिल सुधार संबंधी 09 आवेदन प्राप्त किये गए. पोल पर तार हेतु कुल 04 आवेदन प्राप्त हुए. कैंप में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. आम उपभोक्ता से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक विपत्र भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें. ऑनलाइन भुगतान करने पर चालू माह के विद्युत विपत्र में 3 प्रतिशत छूट का प्रावधान है. बताया कि विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. कैंप में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार, योगेंद्र मंडल, लाइनमैन अमरजीत कुमार, फ्रैंचाइज़ी श्रवन कुमार इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है