19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल क्षेत्र में रफ्तार पकड़ने लगी है विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य

एएसओ ने यह भी कहा कि कोई भी सर्वे अमीन या शिविर कार्यालय कर्मी सर्वेक्षण कार्य में गड़बड़ी करते हैं अथवा रैयतों से भयादोहन करते हैं, इसकी शिकायत उन्हें लिखित रूप से करें

-गड़बड़ियों की सुधार में नये सर्वेकर्ता और भू-स्वामियों के छूट रहे पसीने छातापुर. अंचल क्षेत्र के विभिन्न मौजा में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य अब रफ्तार पकड़ने लगी है. सर्वेक्षण कार्य के लिए करीब डेढ़ माह पूर्व से कार्यरत हुई नई टीम भौतिक रूप से प्रपत्र के अनुरूप कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रखंड के पंचायत सरकार भवन रामपुर स्थित बंदोबस्त शिविर कार्यालय के अनुसार अंचल क्षेत्र के छह मौजा में भूमि सर्वे का कार्य फाइनल हो चुका है. जिसमें चुन्नी मिलिक, नियामतपट्टी, राजेश्वरी मिलिक, भवानीपुर, रैसरी मिलिक व कतराही फकिरना मौजा शामिल है. इन मौजा के रैयत अब किसी भी दावा आपत्ति या त्रुटि सुधार के लिए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय सुपौल में निर्धारित अवधि के अंदर आवेदन कर सकते हैं. छातापुर बंदोबस्त शिविर में भूस्वामियों की भीड़ जुट रही है और शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. शिविर में प्रपत्र आठ व 14 की सुनवाई व यादाश्त लेखन का कार्य निष्पादित किया जा रहा है. इसके अलावे सर्वे कार्य के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने के भूस्वामियों का आना लगातार जारी है. इधर जमाबंदी रैयतों की मानें तो पूर्व में कार्यरत रहे सर्वे अमीनों द्वारा सर्वेक्षण कार्य में व्यापक धांधली की गई थी. सर्वेक्षण के नाम पर रैयतों से अवैध राशि की उगाही बड़े पैमाने पर की गई. अब सर्वे कार्य में हुए गड़बड़ियों के सुधार करने व करवाने के लिए नये सर्वे कर्ताओं के साथ साथ भूस्वामियों के पसीने छूट रहे हैं. एएसओ सह बंदोबस्त शिविर प्रभारी श्रीराम कुमार की मानें तो उनके अलावे कानुनगो एवं सभी 14 सर्वे अमीन का पदस्थापन डेढ़ माह पूर्व हुआ है. इस अवधि के अंदर सर्वेक्षण कार्य को विधिवत व सहज किया गया है. आम रैयतों तक पहुंच बनाकर भौतिक रूप से सर्वेक्षण कार्य को संपन्न किया जा रहा है. एएसओ ने आम रैयतों से सर्वेक्षण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है. कहा कि भूमि सर्वेक्षण अति आवश्यक कार्य है और इसकी महत्ता को समझना होगा. चुकी सर्वेक्षण के आधार पर ही खतियान तैयार किया जाना है. इसलिए भूस्वामियों को जमीन से संबंधित दस्तावेज ससमय जमा करने में दिलचस्पी दिखाने की जरूरत है. ताकि अंचल क्षेत्र के सभी 67 मौजा में पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ सर्वेक्षण कार्य को संपन्न किया जा सके. एएसओ ने यह भी कहा कि कोई भी सर्वे अमीन या शिविर कार्यालय कर्मी सर्वेक्षण कार्य में गड़बड़ी करते हैं अथवा रैयतों से भयादोहन करते हैं, इसकी शिकायत उन्हें लिखित रूप से करें. ताकि शिकायत की जांच में दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें