निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : 18 साल के युवा करा सकेंगे पंजीकरण

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयुक्त ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 5:43 PM

– समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयुक्त ने की बैठक – 28 नवंबर तक नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने का तिथि निर्धारित सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के तहत आयुक्त कोसी प्रमंडल दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार, पिपरा विधायक रामविलास कामत, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पिपरा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे. बैठक में सभी पदाधिकारियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बताया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा नाम में संशोधन करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक निर्धारित किया गया है. बैठक में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति अपने Android Mobile से Voter help line App अथवा voter.eci.gov.in portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अथवा बीएलओ एप्प के माध्यम से बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हैं. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा निदेशित किया गया कि 23 एवं 24 नवंबर को आवश्यक प्रपत्रों के साथ अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ को उपस्थित रहकर संबंधित प्रपत्रों को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में Gender Ratio में भी वृद्धि करते हुए 960 करने के लिए खासकर महिलाओं, दियांगजनों व तृतीय लिंग के नागरिकों से प्रति मतदान केन्द्र 15-20 प्रपत्र जमा कराने का निदेश दिया गया. बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए की नियुक्ति करने एवं उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त द्वारा अनुरोध किया गया. बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि बीएलओ के माध्यम से 18-19 वर्ग के आयु वाले सुपात्र नागरिकों से प्रपत्र 6 प्राप्त कराएंगे ताकि आगामी विधान सभा निर्वाचन में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. इस कार्य में ऑगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका, सहायिका, विकास मित्र से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. मृत मतदाताओं को निर्वाचक सूची से विलोपन करने के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सूची प्राप्त कर निर्वाचक सूची से नाम हटाने का निदेश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया. 18 साल के युवा करा सकेंगे पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक संपूर्ण जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version