ग्राम सभा के माध्यम से रैयतों को दी गई विशेष सर्वेक्षण की जानकारी
विशेष सर्वेक्षण से भूमि विवाद में काफी कमी आएगी
बलुआ बाजार. बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष सर्वेक्षण को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत लक्ष्मीनियां अंतर्गत शहतूत भवन परिसर में विशेष सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उक्त ग्राम सभा का अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार झा ने किया. जिसमें लक्ष्मीनियां अंतर्गत पड़ने वाले सभी पांच राजस्व ग्राम लक्ष्मीनिया, टेंगरी, महादेवपट्टी, बरमोत्रा, कलिकापुर के रैयतों को विशेष सर्वेक्षण शिविर में विभिन्न तरह की जानकारियां दी गई. इधर, अमीन आलोक रंजन ने बताया कि लक्ष्मीनियां मौजा अंतर्गत सर्वे का काम एक सप्ताह के अंतर्गत दक्षिणी बिंदु से शुरू किया जाएगा. यहां तीन सीट का नक्शा है. जिसमें रैयत को अपना जमीन का साक्ष्य दिखाना होगा. जिस रैयत के जमीन पर उनका कब्जा नहीं है लेकिन उसके पास जमीन का कागजात है वह विभिन्न प्रपत्र के माध्यम से जिला में जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. जिस पर आगे कार्य करना जिला प्रशासन एवं सरकार का कार्य है. उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षों के बाद लक्ष्मीनियां पंचायत अंतर्गत कलिकापुर ग्राम का भी पूर्ण सर्वे होने जा रहा है. यह मौज विवादित रहा है जहां पर अधिकतर रैयत का भूमि पर कब्जा नहीं है. इसके लिए सरकार विशेष ढंग से पहल कर रही है. उन्होंने बताया कि केवाला द्वारा प्राप्त जमीन के लिए जमींदार को वंश वृक्ष और करंट रसीद कटवाना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने बताया कि कालिकापुर मौजा अंतर्गत सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जिनके पास जमीन का कोई कागज नहीं है परंतु घर बांध के रह रहे हैं. इस पर निर्णय लेना सरकार का कार्य है. उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण से भूमि विवाद में काफी कमी आएगी. मौके पर अमीन संजय सिंह, प्रवीण तिवारी, रामबल्लभ झा, मदन झा, टेकनारायण राय एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है