गरीब रथ के तर्ज पर सहरसा-सुपौल- आनंद विहार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, लोगों में खुशी
आगे भी सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सार्थकता दिखने को मिलेगी
सुपौल. सहरसा से सुपौल के रास्ते आनंद विहार तक जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की तर्ज पर रेलवे ने एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. अमान परिवर्तन के बाद सहरसा से सुपौल के रास्ते दिल्ली जाने के लिए यह पहली ट्रेन होगी. लंबे समय से की जा रही मांग के बाद आखिरकार 17 अगस्त को दिल्ली से पहली बार रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए चलेगी. वहीं 18 अगस्त से सहरसा से खुलेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से सप्ताह में पांच दिन चलाई जायेगी. अगस्त से लेकर अक्टूबर माह तक करीब 55/55 ट्रिप दोनों तरफ से यह ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है. आनंद विहार से बुध एवं शुक्र छोड़कर यह ट्रेन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 55 ट्रिप चलाई जायेगी. सहरसा से गुरु एवं शनि छोड़कर 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक 55 ट्रिप यह ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल आनंद विहार से सुबह पांच बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04031 सहरसा आनंद विहार एसी स्पेशल सहरसा से दोपहर एक बजे खुलकर अगले दिन संध्या 4:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसका ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बेरागनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल एवं गढ़बरुआरी में होगा. इस ट्रेन के सभी कोच का कंपोजिशन थर्ड एसी गरीब रथ की तरह होगा. जो करीब 12 सौ किलोमीटर दूरी तय करेगी. विकास की ओर अग्रसर हो रहा सुपौल : मंत्री ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व सांसद दिलेश्वर कामैत ने रेलमंत्री को साधुवाद दिया. मंत्री श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में सुपौल से लंबी दूरी की अन्य ट्रेन भी चलायी जायेगी. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यातायात व ऊर्जा काफी मायने रखता है. सुपौल जिला अब विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. आने वाले दिनों में और विकास दिखेंगे. आने वाले समय में और चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन : सांसद सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि आने वाले समय में सुपौल से और लंबी दूरी की ट्रेन चलेगी. इसके लिए उनके व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, और प्रयास का ही नतीजा है कि सहरसा से भाया सुपौल होकर आनंद विहार तक ट्रेन चलेगी. उन्होंने इसके लिए रेलमंत्री को बधाई दी. मंत्री व सांसद के प्रयासों की हो रही सराहना लंबे समय से की जा रही मांग आखिरकार सफल होती दिख रही है. रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक व्यापार संघ के सदस्यों ने सहरसा से भाया सुपौल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलाये जाने पर खुशी जाहिर करते मंत्री व सांसद के प्रयासों की सराहना की है. सदस्यों ने इस रेलखंड पर नियमित रूप से लंबी दूरी की अन्य ट्रेन भी चलाने की मांग की. वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मंत्री व सांसद द्वारा लगातार इसके लिए प्रयास किया जा रहा था. जो अब सफल होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सार्थकता दिखने को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है