पिपरा. आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर पिपरा के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर मंगलवार की संध्या मैया जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें बाबा इवेंट के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत रोहित झा द्वारा मां शारदे के भजन से किया गया. वही सुगंधाश्री द्वारा गाये गए सोना चांदी धन दौलत भजन पर दर्शक भाव विभोर हो गए. कार्यक्रम के सफल संचालन में साधना सिंह, पप्पू पाराशर, मोनू सिंह, उद्घोषक ललन झा दर्शकों को बांधे रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है