Loading election data...

12 दिवसीय लोक देवता महोत्सव में धार्मिक गीतों पर झूमे दर्शक

शानदार प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे और बार-बार तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:53 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के चौघारा गांव के खेदन महाराज चौक परिसर में जनचेतना, जनशिक्षा, धर्म एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित 12 दिवसीय लोक देवता महोत्सव में धार्मिक गीत व नृत्य दर्शक को थिरकने पर मजबूर कर दिया. शानदार प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे और बार-बार तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन किया. इस कार्यक्रम में गायक-अनिल कुमार यादव, स्वीटी समेत कई अन्य कलाकारों ने अपने अद्भूत प्रदर्शन से ऐसा समा बांधा की लोग झूमने के लिए लोग मजबूर हो गए. अनिल कुमार यादव, पूजा कुमारी, रेखा सिन्हा व रश्मि गुप्ता ने घर में पधारो गजानन्द जी, प्रभु श्रीराम आए हैं, मेरे घर राम आए हैं, काली कमली वाला मेरे यार आया है, अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो, दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां, सनातन धर्म की जय हो आदि प्रस्तुति देकर लोगो का दिल जीत लिया. वहीं गायिका-अर्चना कुमारी, मधु झा, काजल भारती व दीपक कुमार ने बाबा गणिनाथ जी के महिमा महान बांटे, करयो बिनती स्वीकार, जरा देर ठहरो राम, मेरे सरकार आए हैं, हम कथा सुनाते राम सकल…, श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, पकड़ लो हाथ भोलेनाथ, जय कन्हैया लाल की, दीना भद्री जेकर छै नाम, बाबा सब के करे कल्याण, ए गणेश के मम्मी बस पाभर भांग पिया दा न, जग में सुन्दर है दो नाम की प्रस्तुति देकर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से लोक देवता महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम सभी वर्गों के लिए काफी प्रेरणादायक है. मौके पर बद्री प्रसाद यादव, भगवान दत्त यादव, परमेश्वरी यादव, गणेश यादव, कृष्ण कुमार, फुलेन्द्र यादव, नरेश राम, मोहन यादव, अरविन्द यादव, कमल राम, बेचन साह, नागो साह, लूखो शर्मा, सत्यनारायण यादव, सुरेन्द्र राम, सुधीर यादव, रंजीत कुमार, ललित यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version