23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, छात्रों में दिखा जोश

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ की गयी

सुपौल.

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. समापन समारोह में अतिथि एडीजे द्वय निशिकांत ठाकुर एवं अभिषेक मिश्रा सहित विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद, प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी एवं प्रशासक विश्वास चन्द्र मिश्र उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ की गयी. इसके बाद प्राचार्य, प्रबंधक एवं प्रशासक ने अतिथियों स्वागत को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद अतिथियों ने सफेद कबूतर उड़ाकर उपस्थित सभा को शांति और भाईचारे का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताई एवं उपस्थित सभा का अभिवादन किया. विद्यालय नृत्य शिक्षिका हिमांशी और संगीत शिक्षिका शुभांगी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. विद्यालय परिसर में साप्ताहिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ 03 दिसंबर को किया गया था. जिसमे रिले रेस, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलीन, वॉलीबॉल, शॉटपुट का आयोजन किया गया. छात्राओं के मनमोहक नृत्य के बाद क्रिकेट और खो – खो मैच का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सर्वेश तिवारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर विशेष जोर देने की बात कही. विद्यालय प्रबंधक आनंद ने छात्र छात्राओं को खेलकूद की अहमियत बताते हुए कहा कि हमें शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करना चाहिए. मुख्य अतिथि एडीजे निशिकांत ठाकुर ने कहा कि बच्चों को विषय ज्ञान के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा. एडीजे अभिषेक मिश्रा ने कहा खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. हमें अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. मौके पर केशव कुमार मिश्रा, धन्माया को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विश्वास चंद्र मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें