खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : संजीव
प्रखंड के सोहटा पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित मैदान में रविवार को रमजानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सीजन 07 का शुभारंभ किया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/supaul3-1024x768.jpg)
छातापुर. प्रखंड के सोहटा पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित मैदान में रविवार को रमजानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सीजन 07 का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने फीता काटकर किया. उद्घाटन पश्चात श्री मिश्रा ने उद्घाटन मैच खेल रहे नरपतगंज व मेजबान टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर बेहतर प्रदर्शन के लिए उसका हौसला अफजाई किया. इस अवसर पर संजीव मिश्रा ने कहा कि खेल के माध्यम से ना सिर्फ शारीरिक विकास होता है. बल्कि मानसिक रूप से मजबूती भी मिलती है. ऐसे आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है. वहीं सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया. कहा कि किसी भी खेल का आयोजन क्षेत्र की एकता और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल प्रतिभा को निखारने के लिए भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते रहेंगे. मौके पर आयोजनकर्ता सह अधिवक्ता रहमत अली, रिंकू रेजा, प्रवेज आलम, नौशाद आलम, मोनू मिश्रा, विक्की, रौहन सिंह, शुभम वर्मा, वीआइपी नेता विकास कुमार मंडल, विनय मंडल, अमन सिंह के अलावे गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है