रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के रानीगंज के मैदान में शुक्रवार को स्व मुकेश कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने फीता काटकर किया. इस मौके पर स्व मुकेश कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया. बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि स्व मुकेश कुमार यादव की जान जंगली भैंसा ने ले लिया था. जिसके बाद स्थानीय युवाओं ने उनकी याद में बेहतर पहल की है. कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल मात्र नहीं है. यह हमें संघर्ष करने, लड़ाई को जीतने, संगठित होने एवं रणनीति तैयार करने की प्रेरणा भी देता है. इस माध्यम से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है. संघर्ष करके जीत हासिल करने की शिक्षा देती है. क्रिकेट शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. पहला लीग मैच सिमराही बनाम मनीष इलेवन समदा के बीच खेला गया. सिमराही की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस मौके पर राजेश्वर यादव, हीरा लाल यादव, हृदय नारायण यादव, राजेन्द्र यादव, पप्पू ठाकुर, नितेश कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, राम लखन भारती, अशोक मेहता, रामदेव यादव, क्रिश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, ब्रजेश कुमार यादव, गणेश कुमार मुखिया, प्रशांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है