173 नेपाली शराब के साथ एसएसबी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:54 PM

सुपौल

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना के विशेष पेट्रोलिंग ने एक शराब तस्कर को 173 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने हेतु सीमा चौकियों द्वारा दैनिक प्रचालन गतिविधिओं के साथ साथ समय समय पर विशेष गश्ती भी किया जाता है. इस कड़ी में शुक्रवार की संध्या सहायक उप-निरीक्षक मोहन दास के साथ 03 अन्य का गश्ती दल पेट्रोलिंग दल के साथ चिह्नित स्थान के लिए रवाना हुए. निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ गश्ती करने लगे. कुछ समय उपरांत पेट्रोलिंग दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति साइकिल में सामान लादे नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ आ रहा है. उक्त व्यक्ति के भारतीय प्रभाग के अंदर आने पर संदेह के आधार पर गश्ती दल द्वारा रोककर पूछताछ किया गया एवं सामानों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उससे नेपाली देसी शराब (उमंग व दिलवाले ) की 173 बोतल जब्त किया गया. तस्कर की पहचान वीरपुर निवासी सरोज कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार तस्कर व जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version