Supaul News: एसएसबी ने नशीली दवाओं के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्यवाही

Supaul News: सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:06 AM

Supaul News: सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के भांटाबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमियाही निवासी 29 वर्षीय तनवीर आलम के रूप में की गई है.

सूचना मिली थी कि होने वाली है प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी

जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी रिफ़्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में असामाजिक गतिविधि में लिप्त लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. वहीं प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि राम जानकी मंदिर बनेलीपट्टी क्षेत्र के बॉर्डर पीलर संख्या 200 एवं 201 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के बाद नाका दल को इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: झंडू बाम लगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहन से राखी बंधवाने आया था घर, एक लाख रूपये का था इनाम

तलाशी में मिली नशीली दवांए

सहायक उपनिरीक्षक जौगल किशोर के नेतृत्व में पूर्व से तैनात तीन अन्य का नाका दल निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति बड़ा सा थैला लिए तेजी से भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है. पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने मुस्तैदी दिखाते उसे रोककर पूछताछ की और समानों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में थैले के अंदर से स्कूफ सिरप की 50 बोतल, स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल 5472 प्राप्त किया गया. जिन्हें नाका दल ने जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें : बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान

Exit mobile version