एसएसबी महानिदेशक ने रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, ड्रील नर्सरी का किया उद्घाटन

उहापमनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने महानिदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:51 PM

सरायगढ़. सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र आसनपुर कुपहा का मंगलवार को निरीक्षण किया. उपमहानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने महानिदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया. उनके इस औपचारिक दौरे ने पूरे प्रशिक्षण केंद्र को प्रेरित किया और जवानों में नई ऊर्जा का संचार किया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया. महानिदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि यह केंद्र जवानों को अनुसासन, देश भक्ति व कर्तव्य परायणता का पाठ सिखाता है. उन्होंने जवानों को मूल सिद्धांतों सेवा सुरक्षा और भाईचारा बनाकर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित किया. प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की गई और प्रशिक्षण केन्द्र की वर्तमान गतिविधियां, उपलब्धि, भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस सम्मान के उपरांत, महानिदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया. महानिदेशक द्वारा ड्रील नर्सरी का उद्घाटन किया गया. मौके पर महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन, रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version