13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने हिरण के बच्चे को तस्कर की गिरफ्त से कराया मुक्त

पीलर संख्या 219/30 के समीप कपड़ा में लपेट कर ले जा रहे हिरण के बच्चा का किया गया रेस्क्यू

– पीलर संख्या 219/30 के समीप कपड़ा में लपेट कर ले जा रहे हिरण के बच्चा का किया गया रेस्क्यू फोटो – 06 कैप्सन – तस्करों से छुड़ाया गया हिरण का बच्चे प्रतिनिधि, वीरपुर एसएसबी के जवानों ने एक हिरण बच्चे को तस्कर की गिरफ्त से बचा लिया. भारत-नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 219/30 के समीप हिरण के बच्चे का रेस्क्यू किया गया है. गश्ती दल के जवानों की नजर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी तो जवानों ने उसका पीछा किया. जवानों को आता देखकर तस्कर घबराकर भाग गया. वहीं एसएसबी ने हिरण के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मालूम हो कि तस्करों की नजर हिरणों पर रहती है जिसका शिकार करके वो मोटी रकम कमाते हैं. हिरण के बच्चे को छिपाकर ले जा रहा था तस्कर कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध सामान की तस्करी होने की सूचना के आधार पर निरीक्षक रंजीत मिश्रा के साथ चार अन्य जवानों की विशेष गश्ती दल को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. गश्ती करते हुए आगे बढ़ने के क्रम में गश्ती दल द्वारा थोड़ी दूरी पर देखा गया कि कुछ लोग कपड़े में सामान लपेटे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि जैसे ही उन्होंने गश्ती दल को देखा सामान छोड़ कर दलदली रास्ते और कोसी नदी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए भागने लगे. गश्ती दल द्वारा उसका पीछा किया गया और चारों तरफ उनकी खोजबीन की गई. तब तक वो दूर निकल कर भाग गये. गश्ती दल द्वारा कपड़े में लिपटे सामान की जांच जब की गयी कपड़े में लिपटा हिरण का छोटा बच्चा निकला. वहीं आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत पकड़े गए हिरण के बच्चे को सकुशल क्षेत्रीय वन विभाग वीरपुर को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें