20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु तस्कर से एसएसबी ने दो गायों को कराया मुक्त

बरामद गायों को अररिया जिले के कमलदाहा भेज दिया गया

वीरपुर. एसएसबी बनेलीपट्टी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही दो गायों को पशु तस्कर के साथ पकड़कर वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान अररिया जिला के घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा बबुआन निवासी जलाउद्दीन के रूप में की गई है. एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बनेलीपट्टी बीओपी क्षेत्र के बार्डर पीलर संख्या 201 के समीप नाका ड्यूटी पर एसएसबी के कर्मी तैनात थे. इसी क्रम में अनाधिकृत रास्ते से दो गाय के साथ एक व्यक्ति भारतीय प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. उसे रोककर पूछताछ की गई और तस्करी के गाय से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई तो वह किसी भी प्रकार का दस्तावेज दिखाने में असमर्थ था. जिसके बाद बरामद गायों को अररिया जिले के कमलदाहा भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्कर को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह एवं अन्य जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें