25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने नेओर चेक पोस्ट से दो नाबालिग को कराया मुक्त

आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत नाबालिग लड़की व लड़के व दोनों व्यक्तियों को चाइल्ड केयर मधुबनी के सुपुर्द किया गया

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी नेओर के चेक पोस्ट पर शुक्रवार की संध्या मानव तस्कर रोधी इकाई दारा एक नाबालिग लड़की तथा एक नाबालिग लड़के को मुक्त कराया गया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ -साथ सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के प्रति भी ज़िम्मेवार है और चौबीसों घंटे प्रत्येक घटना पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में सीमा चौकी नेओर के क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की मानव तस्कर रोधी इकाई दारा 02 नाबालिगों को छुड़ाया गया. सहायक उप-निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में अन्य 03 बलकर्मियों का दल सीमा स्तम्भ 228/1 के समीप बने चेक पोस्ट पर ड्यूटी के लिए मुस्तैदी के साथ तैनात थे जांच ड्यूटी के दौरान देखा की कम उम्र की महिला और पुरुष का एक संदिग्ध जोड़ा शादी के लिबास में दो अन्य लोगों के साथ नेपाल सीमा से भारत प्रभाग की ओर प्रवेश कर रहा है. भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने के उपरांत संदेह के आधार पर उन लोगों को चेक पोस्ट पर रोक कर आवश्यक पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग लड़की व लड़का दोनों सुपौल निवासी रामवतार साह ग्राम दागमारा गुजनारायन साह, लमानपट्टी ले जा रहे थे. बाल विवाह अधिनियम के मुताबिक भारत में शादी के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 से कम नहीं होनी चाहिए. इस आधार पर आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत नाबालिग लड़की व लड़के व दोनों व्यक्तियों को चाइल्ड केयर मधुबनी के सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें