सुपौल; भीमनगर. एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 03 हजार 954 पेड़ लगाया गया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस वर्ष 2011 से बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी थी. जिसमें बिहार की धरा को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से किया गया है. प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को पूरे बिहार में यह उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है. बटालियन मुख्यालय के साथ-साथ उसकी सीमा चौकियों में कुल 03 हजार 954 पौधा लगाया गया. जिसमें अर्जुन, पीपल, सागवान, नीम, शीशम, मोहगनी, गुलमोहर, जामुन के पौधे शामिल थे. पौधे की उपलब्धता वन विभाग सुपौल के द्वारा की गई है.
भीमनगर ओपी क्षेत्र के लालपुर में लोक भारती सेवा आश्रम के द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 500 फलदार पौधा का वितरण किया गया. लोक भारती सेवा आश्रम के सचिव पंचम नारायण सिंह ने बताया कि मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ लगाना चाहिए. पेड़ को बचाने के लिये अभियान चलाने की आवश्यकता है. आश्रम के परियोजना समन्वयक यदुनंदन ने कहा कि यह पौधा वन विभाग के स्थानीय नर्सरी बसंतपुर से प्राप्त किया गया है. कहा कि आम जन को अधिक से अधिक जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कारगर पहल करनी चाहिए. लोक भारती सेवा आश्रम अपने सीमित संसाधनों से ऐसे कार्यों को करने में समर्पित है, परंतु इसमें अधिक से अधिक समुदाय को जागरूक होने की आवश्यकता है. मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, यदुनंदन, मिथिलेश कुमार गुप्ता, देवनारायण मेहता, राजा विराट, रीना कुमारी, रोहन मेहता, सत्यनारायण मेहता, कुमुद देवी, अक्षय कुमार, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे.