सुपौल. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी भीमनगर के जवानों ने 144 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि भीमनगर क्षेत्र के सीमा स्तंभ संख्या 205 के समीप से तस्कर गांजा पार कराने के फिराक में हैं. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए निरीक्षक विवेक पांडे की अगुवाई में 05 अन्य जवानों का विशेष नाका दल आधी रात को नाका लगाने रवाना हुए. सीमा स्तंभ संख्या 205 के पास ड्यूटी करते हुए शुक्रवार की दोपहर 03:50 बजे एक व्यक्ति अपने सिर पर बोरी लादे हुए नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर चुका था. जैसे ही वह व्यक्ति नाका दल के समीप पहुंचा, नाका दल द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन जैसे ही उस व्यक्ति ने नाका दल को अपनी तरफ आते हुए देखा वह अपने सिर पर लदी बोरी को वहीं फेंक कर बारिश ओर जल भराव का लाभ उठाते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश करने में कामयाब हो गया. उसके साथ अन्य व्यक्ति भी थे. जब इलाके की छानबीन की गई तो उक्त व्यक्ति के द्वारा फेंके गए बोरा के अलावा वहां से लगभग 50 मीटर की दूरी पर 05 अन्य बोरा प्राप्त हुआ. जिस बोरी में गांजा रखा हुआ था. जिसकी पुष्टि ड्रग डिटेक्शन किट द्वारा जांच करने पर हुई. बोरियों में कुल 06 बैग गांजा रखा हुआ था, जिसका वजन करने पर कुल 144 किलोग्राम गांजा पाया गया. आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किये गये गांजा को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है