Loading election data...

एसएसबी ने 10 किलो गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किए गए गांजे को वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:40 PM
an image

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी द्वारा 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि आसूचना तंत्र से सूचना मिली थी कि रिफ़्यूजी कॉलोनी के बैनालीपट्टी गांव से तस्कर गांजा को पार कराने की फिराक में हैं. जिसके लिए सीमा स्तम्भ संख्या 200 से लेकर 201 का रास्ता को चुन सकते है. सूचना की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए सहायक उप-निरीक्षक जौगल किशोर के अगुवाई में 05 अन्य का दल बना कर आधी रात को नाका लगाने भेज दिया गया. नाका दल चौकस होकर तस्कर का इंतजार करने लगे. बहुत देर इंतजार करने के बाद देखा की एक व्यक्ति अकेले सामान लादे चौकन्ना के साथ नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है है. जैसे ही तस्कर नाका क्षेत्र के परिधि में पहुंचा, एसएसबी होने की शंका के आधार सामान को वही दूर छोड़कर तस्कर तेजी से नेपाल की तरफ भागने लगा. नाका दल द्वारा तस्कर को पकड़ने के लिए पीछा किया गया परंतु तब तक तस्कर नेपाल सीमा प्रवेश कर चुका था. नाका दल ने तस्कर द्वारा छोड़े गए बोरी की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बोरी की अंदर से 05 पैकेट बरामद हुई. जिनमें गांजा भरा था. गांजा का वजन करने पर कुल 10 किलोग्राम पाया गया. आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किए गए गांजे को वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version