नेपाल से भारत लाये जा रहे 11 किलोग्राम गांजा को एसएसबी ने किया जब्त, तस्कर फरार

एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नेपाल से भारत लाये जा रहे 11 किग्रा गांजा जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 5:57 PM

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नेपाल से भारत लाये जा रहे 11 किग्रा गांजा जब्त किया. एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि शैलेशपुर सीमा क्षेत्र के समीप बॉर्डर पीलर संख्या 204/2 से तस्कर द्वारा गांजा की तस्करी की जानी वाली है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए नाका दल का गठन किया गया. सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में कुल 06 कार्मिकों का नाका दल निर्धारित स्थान पर पहुंच कर मुस्तैदी के साथ तैनात हो गये. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति बोरी में कुछ सामान कंधे एवं सिर पर लिए नेपाल से भारत की तरफ आने की कोशिश कर रहा है. पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल उसे रोकने की कोशिश की. इस क्रम में व्यक्ति बोरी फेंक कर अंधेरे और पानी का फायदा उठा कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. पकड़े गये सामान की जब तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में बोरी से 11 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version