एसएसबी ने 24.750 किलो गांजा किया जब्त
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपराही क्षेत्र के सीमा स्तम्भ 214/4 से तस्कर गांजा पार कराने के फिराक में है.
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी पिपराही के जवानों ने बुधवार की देर रात 24.750 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपराही क्षेत्र के सीमा स्तम्भ 214/4 से तस्कर गांजा पार कराने के फिराक में है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए निरीक्षक अजय नेथानी की अगुवाई में 03 अन्य का नाका दल आधी रात को नाका लगाने रवाना हुए स्पर संख्या 1000 के समीप ड्यूटी करते हुए बहुत देर इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया तो नाका दल द्वारा उस क्षेत्र की छानबीन की गई तो झाड़ी के पास एक बोरी दिखाई दिया. बोरी में गांजा रखा हुआ था. जिसकी पुष्टि “डिटेकशन किट” द्वारा जांच करने पर हुई. बोरी में कुल 24 पैकेट रखे हुए थे. जिसका वजन करने पर कुल 24.750 किलोग्राम गांजा पाया गया. आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत जब्त किए गये गांजा को रतनपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है