राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने अस्पताल का लिया जायजा

अस्पताल को मिलने वाली सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिलने के उद्देश्य से कायाकल्प एसेसमेंट किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:48 PM

वीरपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के सलाहकार मो इतिमुद्दीन और कृष्णा कुमार भारती शामिल थे. प्रसव वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण, दवा भण्डार, भण्डार कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया. अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया. अस्पताल के चारों ओर चहारदिवारी नहीं होने के कारण अस्पताल में मिलने वाली रैकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. टीम के द्वारा बताया गया कि जिले से दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में अल्ट्रासॉउन्ड एवं एक्स रे होना अति आवश्यक है. अस्पताल को मिलने वाली सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिलने के उद्देश्य से कायाकल्प एसेसमेंट किया गया. जिसमें अस्पताल में संक्रमण से बचाव, कचरा निष्पादन, लाभुकों को मिलने वाली भोजन की सुविधा, दवाओं की सुविधा, पैथोलोजिकल की जांच की गई. इस मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक, सुशील कुमार सुमन, पूनम सिन्हा, पूजा भारती, राखी कुमारी, रवि कुमार चौधरी, राज कुमार, मो शमशेर, आशिफ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version