राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, दुल्हन की तरह की सजा स्टेडियम

राज्यस्तरीय इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:23 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में 09 फरवरी से राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर स्टेडियम परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर में जगह-जगह होडिंग और तोरण द्वार लगाये गये हैं. राज्यस्तरीय इस प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हो रही है. आयोजन समिति के सचिव सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की चर्चा राज्य ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी होती है. टूर्नामेंट में विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद राशि भी प्रदान की जाती है. बताया कि विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 51 हजार रुपए नकद राशि दी जायेगी. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रुपये नकद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी. बताया कि टर्फ विकेट पर मैच खेले जायेंगे. मैदान पर पिच बनाने के लिए बाहर से मिट्टी मंगाकर डाला गया है. टूर्नामेंट में आठ टीमें ले रही हिस्सा राज्यस्तरीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें भाग ले रहीं है. जिनमें ग्रुप ए में मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा एवं खगड़िया की टीम रहेंगी. जबकि ग्रुप बी में सुपौल, नार्थ इस्ट रेलवे गोरखपुर, पटना एवं जमशेदपुर की टीम भाग लेगी. आयोजन समिति के नवीन गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक मैच 35-35 ओवर का खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version