वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 में भाजपा कार्यकर्ता अप्पू सिंह के आवास पर शुक्रवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज झा मौजूद रहे. कार्यक्रम में अंग वस्त्र देकर प्रदेश मंत्री को सम्मानित किया गया. बैठक में परिचय के बाद आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने, जनसंपर्क अभियान चलाने, आमंत्रण पत्र का वितरण करने, जागरूकता कार्यक्रम किये जाने की बात कही गई. कार्यक्रम में मंडल स्तर, बूथ स्तर सहित विभिन्न प्रकार से लोगों से मिलकर कार्यक्रम की चर्चा करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की समाप्ति के बाद प्रदेश मंत्री सरोज झा ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम मोदी का आगमन है. मोदी जी बिहार को लेकर विशेष सौगात लेकर आने वाले है. बिहार बजट में भी बहुत ही सुविधा मिली है और भी सुविधाएं मिलने वाली है. इसलिए लोगों को आमंत्रण देने आए थे. कार्यकर्ता युद्धस्तर पर कार्य करेंगे. ताकि कार्यक्रम को सफल किया जा सके और अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी जी को सुने. कार्यक्रम में गोपाल आचार्य, आशीष देव, महानंद झा, राजीव रंजन कुमार, बालेश्वर प्रसाद सिंह, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अनीश सिंह, सुरेन्द्र मेहता, रिंकू गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

