सूबे के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू पहुंचे वीरपुर, थाना व अंचल के मनमानी की लोगों ने की शिकायत

मंत्री कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:55 PM

वीरपुर. पीएचइडी मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान वीरपुर पहुंचे. जहां कोसी निरीक्षण भवन में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए. लोगों ने वीरपुर थाना में बढ़ रहे बाहरी लोगों के हस्तक्षेप की शिकायत मंत्री से की. इस पर मंत्री श्री सिंह ने थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल को बुलाकर हिदायत दी कि थाना में बाहरी एवं दलाल किस्म के लोगों को तरजीह नहीं देते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को सुलभ एवं आसान तरीके से न्याय दिलाने की कोशिश की जाय. लोगों ने बसंतपुर अंचल कार्यालय में भी मनमानी तरीके से काम किये जाने को लेकर शिकायत की. कहा कि मामूली काम के लिए भी लोगों को अंचल कार्यालय की महीनों तक दौड़ लगानी पड़ रही. मंत्री श्री सिंह ने इस दिशा में आवश्यक पहल किये जाने का आश्वासन दिया. मंत्री श्री सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप कुमार साह के घर पहुंचे और पुत्री के असामयिक निधन से दुखी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेद्र झा राघव, मंत्री प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, अभय जैन, वीरपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, संजीत सिन्हा, आलोक राज, दिलीप कुमार, जीवछ सिंह, राजीव रंजन, पशुपति प्रसाद गुप्ता, आशीष झा, सागर सत्या, इंतेसार आलम, मनीष सिंह, पवन कुमार मेहता आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version