संगठन की मजबूती पर दिया जोर
सरायगढ़.
जन सुराज पार्टी के जिला कार्यवाहक समिति की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय की अध्यक्षता में जेपी पैलेस सरायगढ़ में संपन्न हुई. जहां दर्जनों जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जिले के जन सुराज कार्यकर्ताओं से संवाद किया. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों से अपील की और एकजुट होकर काम करने का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बिहार की राजनीति में बढ़ते भ्रष्टाचार पर बात की. प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि बिहार में 40 सालों से स्थिति नहीं बदली. विकास के नाम पर देश सबसे निचले पायदान पर है. बिहार एक बीमारु राज्य है. बाहर के प्रदेशों में बिहार के लोगों को अब भी गालियां सुननी पड़ती है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. कोई भी काम बिना रिश्वत दिए नहीं हो रहा है.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हम अगले 11 महीने में बिहार के हर गांव समेत सभी लोगों तक जन सुराज के विचार को पहुंचाने का काम करेंगे. हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में जन सुराज की सरकार बनेगी. बैठक में महेंद्र प्रसाद मेहता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह निर्मली अनुमंडल अध्यक्ष मीनु कुशवाहा, जिला महिला अध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, तपेश्वर मिश्रा, अशोक यादव, पवन गुप्ता, मो जमालुद्दीन, शांति कुमारी, अनमोल भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है