Loading election data...

दस्त रोको अभियान का हुआ शुभारंभ

दस्त रोको अभियान का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:21 PM

सुपौल दस्त रोको अभियान का शुभारंभ मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, डीआइओ ममता कुमारी, पीरामल की डीसीएम डॉ मनु कुमारी द्वारा बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की दवाई खिलाकर किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि दस्त रोको अभियान का उद्देश्य दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य तक लाने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जा रहा है. यह अभियान 23 जुलाई से 22 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. दस्त के दौरान बच्चों को जिंक का उपयोग उनकी उम्र के अनुसार यानि 02 से 06 माह तक आधी गोली (10 एमजी) एवं 07 वें माह से 05 वर्ष तक 01 गोली (20 एमजी) अवश्य रूप से खिलाये. दस्त बंद हो जाने के बाद भी 14 दिनों तक जारी रखे. यह अभियान आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर 05 वर्ष तक के बच्चों को जिंक एवं ओआरएस की दवाई बाटेंगी एवं स्वास्थ्य केंद्र पर कॉर्नर लगाया गया है. जिससे ओपीडी में आये मरीज को भी यह सुविधा मिल सके. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका, आईसीडीएस से भी सहयोग लेने की बात कही गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version