भूमि सर्वेक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:42 PM

निर्मली. बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत रैयतों एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने किया. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जमीन विवाद, भूमि सर्वेक्षण, आपसी बंटवारा एवं अन्य संबंधित विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे भूमि सर्वेक्षण से लोगों को अपने भू-स्वामित्व की स्पष्ट जानकारी मिलेगी और विवादों में कमी आएगी. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के लीडर संजीव झा सहित कलाकार आनंद झा, कन्हैया कुमार, प्रताप यादव, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, पूजा कुमारी, रुक्मणी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version