पुल से पानी में गिरा छात्र, डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुल में रेलिंग नहीं रहने के कारण बालक पानी में गिर गया. जिससे वह पानी की तेज धारा में बह गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:08 PM

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 02 स्थित पीरगंज गांव में मंगलवार की दोपहर विद्यालय से पढ़ कर घर लौट रहे नौ वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार पीरगंज गांव निवासी मो मुन्ना खान का 09 वर्षीय पुत्र मो अंशार मंगलवार को उर्दू मध्य विद्यालय पीरगंज से पढ़ाई कर घर लौटने के क्रम में पीरगंज-तेलियरी पथ में वार्ड नंबर 02 स्थित पुल पर बगल में पानी देख रह था. पुल में रेलिंग नहीं रहने के कारण बालक पानी में गिर गया. जिससे वह पानी की तेज धारा में बह गया. इस दौरान पढ़ कर साथ आ रहे अन्य बच्चों ने हो-हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्चे की खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में कुछ दूरी पर अंशार का शव पानी से बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर रेलिंग के लिए कई बार स्थानीय अधिकारी से कहा गया. लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली. जिसका नतीजा है कि एक बच्चे की जान चली गयी. लोगों ने बताया कि 01 वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन पुल निर्माण के बाद से रेलिंग नहीं बनाया गया. जिस वजह से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि इस हादसे का जिम्मेवार पुल के संवेदक एवं स्थानीय पदाधिकारी हैं. लोगों ने अविलंब रेलिंग बनवाने एवं जिम्मेवार संवेदक एवं अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी.

इधर बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक पांच भाई है; जिसमें एक की मौत हो गयी. मामले में सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि पुल से गिरकर डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है. राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच करवाया जा रहा है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच कराया जा रहा है. ग्रामीण के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version