स्कूल से पढ़ाई कर घर जा रहे छात्र बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी
जख्मी छात्र थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत स्थित विशनपुर गुलामी निवासी श्याम पासवान के पुत्र मंजीत कुमार है
बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के समीप वीरपुर-उदयकिसनगंज मार्ग पर शनिवार की शाम आदर्श मध्य विद्यालय में छुट्टी के बाद घर जा रहे एक छात्र को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत स्थित विशनपुर गुलामी निवासी श्याम पासवान के पुत्र मंजीत कुमार है. जानकारी अनुसार छात्र स्कूल में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में निर्मली की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बलुआ थाना को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवक व बाइक को बलुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ग्रामीण व शिक्षक के सहयोग से बच्चे को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए वीरपुर एलएन अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. जिसके बाद बच्चा के परिजन उसे विराटनगर स्थित न्यूरो अस्पताल ले गये. जहां बच्चा अभी इलाजरत है. मालूम हो कि पुलिस हिरासत में लिए गये एक युवक रतनपुर थाना क्षेत्र समदा निवासी अब्दुल खालिद के पुत्र फयाज व दूसरा युवक बलुआ थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नंबर 09 निवासी मुर्तुजा के पुत्र निर्शाद है, जो मालकुशहर स्थित मदरसा से कुछ सामान लाने जा रहे थे. इसी क्रम में बलुआ के स्टेट बैंक के समीप यह घटना हुई है. इस मामले में बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि जख्मी बच्चा के परिजन अभी विराटनगर में बच्चा का इलाज करवा रहे हैं. परिजन से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. ग्रामीणों के सूचना के बाद पुलिस को भेजकर बाइक जब्त किया गया लिया है. साथ ही दोनों युवक को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है