ओम प्रकाश बने छात्र जदयू जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

छात्रों के हित एवं पार्टी जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:58 PM

सुपौल छात्र जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी व्यक्त की है. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिमोहन विश्वास ने बताया कि ओम प्रकाश कुमार विगत 8-10 वर्षों से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहा है और छात्रों के हित एवं पार्टी जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में छात्र जदयू सहित संगठन को मजबूती मिली है. नवनियुक्त छात्र जदयू जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम जी, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि पार्टी से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे. बधाई देने वालों में अमर कुमार चौधरी, हरेकांत झा, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, अभय कुमार मिश्रा, किशन मंडल, अजय अजनबी, पप्पू साह, प्रियंका यादव, अजय जायसवाल, प्रशांत कुमार, शंभू मंडल, दीपक मंडल, संदीप सिंह राजपूत, साजन कुमार, सौरभ कुमार, सागर यादव, श्रवण मंडल, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version