ऑटो की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप शुक्रवार को विद्यालय जाने के दौरान ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार एक छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 8:43 PM

सरायगढ़.

एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप शुक्रवार को विद्यालय जाने के दौरान ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार एक छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं उसकी छोटी बहन प्रियंका को भी मामूली चोटें आयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिपराखुर्द गांव के महेंद्र मेहता की करीब 15 वर्षीय पुत्री अनू कुमारी व प्रियंका कुमारी साइकिल से उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपराखुर्द जा रही थी. इसी दौरान सिमराही बाजार तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों एवं शिक्षक नागेंद्र कुमार ने घायल छात्र को स्थानीय स्तर से उपचार करवा कर सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया. शिक्षक ने बताया कि घायल छात्रा सुपौल में इलाजरत है. वहीं मध्य विद्यालय पिपराखुर्द के ही वर्ग छठी की छात्रा विद्यालय में अंशु कुमारी बेहोश होकर गिर गयी. जिसे आनन-फानन में शिक्षकों द्वारा उपचार किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बताया कि भीषण गर्मी व धूप की वजह से स्कूली छात्रा बेहोश होकर गिर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version