15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेने से नाराज छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षा विभाग व विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध लगा रहे थे नारे

शिक्षा विभाग व विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध लगा रहे थे नारे

छातापुर.

प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को घंटों विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल मध्य विद्यालय रामपुर के छात्र व छात्राएं काफी आक्रोशित थे. शिक्षा विभाग व विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान एस एच 91 पर तकरीबन एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. सूचना के बाद सीओ कुमार राकेश एवं थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याओं से अवगत हुए. तत्पश्चात सीओ ने बीइओ से बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. फिर छात्रों को समस्या के निदान से संबंधित उचित आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्रों को समझा बुझाकर विरोध प्रदर्शन को खत्म कराया जा सका. छात्रों ने बताया कि मध्य विद्यालय रामपुर कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. बावजूद इसके आठवीं पास छात्रों का नौवीं में नामांकन नहीं लिया जा रहा है, उच्च प्लस टू विद्यालय के एचएम महेंद्र गोइत विभागीय आदेश का हवाला देकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्ही टोला रामपुर में जाकर नामांकन कराने की बात कह रहे हैं. बताया कि मवि रामपुर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्ही टोला की दूरी करीब सात से आठ किलोमीटर है. जबकि कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय महज 50 मीटर की दूरी पर है. यह भी बताया कि विगत वर्षों में मवि रामपुर के छात्रों का नामांकन उत्क्रमित उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर में होता आया है. अब नामांकन के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्ही टोला भेजे जाने से छात्रों को भारी समस्या उत्पन्न हो सकती है. इधर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय माधोपुर पंचायत में संचालित है. लिहाजा पंचायत अंतर्गत उर्दू मवि महद्दीपुर एवं कन्या मवि हरिहरपुर के छात्रों का ही नामांकन लेना है. प्रत्येक पंचायत में अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय संचालित है. विभागीय आदेश के मुताबिक पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय में ही क्षेत्र के मध्य विद्यालय के छात्रों का नामांकन होगा.

कहते हैं बीइओ

बीइओ प्रभा कुमारी ने बताया कि भौगोलिक स्थिति का हवाला देते हुए डीइओ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह प्रयास कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें