पटना के लॉज में संदेहास्पद स्थिति में छात्र का मिला शव

महिला परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:45 PM

– छात्र के असामयिक मौत से घर में मचा कोहराम, गांव में मातमी सन्नाटा – घटना के कारणों का नहीं चल सका है सही पता – रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहा था छात्र ऋषभ छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत स्थित कटही गांव निवासी एक स्नातक के छात्र की पटना स्थित लॉज में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक छात्र कटही निवासी संजीव पासवान का 20 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज बताया जा रहा है. यह घटना रविवार शाम की है और जानकारी के बाद मृतक छात्र के पिता अन्य परिजनों के साथ रात्रिकाल ही पटना के लिए निकल गये. इधर ऋषभ की असामयिक हुई मौत के बाद उसके घर कोहराम मच गया है. मृतक की मां, दादी सहित महिला परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. सोमवार सुबह से ही ऋषभ के घर शोक संवेदना व्यक्त करने लोगों का तांता लगा है. मृतक के पिता संजीव पासवान व बड़े पापा राजेश पासवान सहित घर के सभी पुरुष सदस्य पटना में ही हैं. घर में रोती बिलखती महिलाएं कुछ भी बताने में असमर्थ दिख रही थी. ऐसे में घटना के कारणों को ज्ञात नहीं किया जा सका. सभी लोग मृतक के शव के आने का इंतजार कर रहे थे. आस पड़ोस के लोगों की मानें तो शनिवार की शाम घर से निकला ऋषभ रविवार सुबह पटना स्थित अपना हॉस्टल पहुंचा था. देर शाम वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया. लोगों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता संजीव पासवान चरणै स्थित हाई स्कूल में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनके दो संतान में ऋषभ बड़ा है. छोटा पुत्र भी पटना में ही रहकर पढ़ाई करता है. ऋषभ स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है और साथ साथ रेलवे भर्ती की तैयारी भी कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version