22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन नहीं लेने के विरोध में छात्रों ने जाम कर किया प्रदर्शन

पसंस के आश्वासन पर हटाया गया जाम

– पसंस के आश्वासन पर हटाया गया जाम छातापुर. प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेने पर रामपुर पंचायत स्थित मवि लालपुर ब्राह्मण टोला के छात्रों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को लालपुर चौक के समीप एसएच 91 पर विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही. प्रदर्शन के दौरान नाराज छात्रों ने उच्च प्लस टू विद्यालय एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्र विभागीय आदेश को असहज बताते मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे थे. स्थल पर छात्रों के अलावे महिला व पुरुष अभिभावकों की मौजूदगी भी देखी गयी. विरोध-प्रदर्शन की सूचना के बावजूद प्रशासन या पुलिस के एक भी पदाधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे. जानकारी के बाद रामपुर के पंचायत समिति सदस्य विमल झा मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याओं से अवगत हुए. तत्पश्चात पंसस श्री झा के अथक प्रयास व समझाने बुझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और विरोध-प्रदर्शन रोक दिया गया. श्री झा ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी व पदाधिकारियों से बात हुई थी. मवि रामपुर की तरह मवि लालपुर ब्राह्मण टोला के छात्रों के लिए भी नामांकन के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया था. अनुरोध पर डीइओ ने निदान के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिया था. वहीं अभिभावकों ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्ही टोला इस विद्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर है. इस रास्ते के बीच सुरसर नदी अवस्थित है, जिसमें 12 महीने जल प्रवाहित रहता है. नदी पर पुल नहीं रहने के कारण इलाके के लोग दशकों से चचरी के सहारे आर-पार होने को मजबूर हैं. चचरी से होकर प्रतिदिन बच्चे-बच्चियों का विद्यालय आना-जाना जोखिम भरा कार्य है. इस चचरी पर आर-पार होने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे में बच्चों को नन्ही टोला विद्यालय भेजना खतरे से खाली नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें