छात्रों को दी गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी

आवेदन कैसे करें आदि के बारे में बताया

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:56 PM

सुपौल. इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र प्रेरण कार्यक्रम के तीसरे दिन डीआरसीसी के प्रबंधक डॉ शैलेश कुमार ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजनाओं और उससे जुड़े कदमों पर छात्रों को संबोधित किया. बाद में सिविल इंजीनियरिंग के सहायक प्रो अज़मत रजा ने छात्रों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों और इससे संबंधित विभिन्न चरणों जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें आदि के बारे में बताया. मुख्य वार्डन पंकज सिंह, शादाब आज़म सिद्दीकी, अज़मत रजा, ऋचा रानी और रौशनी सुमन की छात्रावास समिति ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें छात्रावास से संबंधित बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और नियमों के बारे में बताया. बाद में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के समन्वयक डॉ चंद्रशेखर झा ने छात्रों को परिवार और मानवीय मूल्यों के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, अमृता, कमल राज प्रवीण, गोपाल कृष्ण और अन्य सहायक प्राध्यापक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version