मां शारदे की भक्ति में डूबे रहे छात्र-छात्रा

सरस्वती पूजा के मद्देनजर खासकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:19 PM
an image

निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी. सोमवार की दोपहर से लाउडस्पीकर के माध्यम से भक्ति व मैथिली-भोजपुरी गीतों की गूंज के बीच छात्र-छात्राओं व शिक्षाविदों ने मां शारदे की भक्ति में डूबे रहे. पूजा स्थल पर भव्य पंडाल निर्माण कराई गयी. जिसे देखने आस पास से काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी. सरस्वती पूजा के मद्देनजर खासकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला. विभिन्न स्कूल, कोचिंग सेंटर, आवासीय परिसर व प्रमुख स्थलों पर निर्मित पंडालों में स्थापित मां वीणा की छात्र व शिक्षाविद पूजा-आराधना करते दिखे. वहीं, विधि-व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस की गस्ती गाड़ी भी भ्रमणशील रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version