-बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी 2022 के तहत आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सुपौल. स्टार्ट अप सेल, सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा संत जेवियर्स हाई स्कूल में बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वरोजगार विकसित करना था. उन्होंने विद्यार्थियों से स्टार्ट अप के आइडिया को शुरू करने की अपील की. कहा की विभिन्न तरह के आइडिया को विकसित करने की जरूरत है. जिससे स्वरोजगार उत्पन्न हो सके. स्टार्ट अप सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रो शादाब आज़म सिद्दीक़ी ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी 2022 के बारे में बताया. उन्होंने छात्रों को स्टार्ट अप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उद्योग विभाग की तरफ से बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत सीड फण्ड के रूप में छात्रों को 10 लाख रुपये की राशि 10 साल के लिए ब्याज मुक्त दी जाती है. प्रो शादाब सिद्दीकी ने बी हब पटना में स्टार्ट अप को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार, परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार, उद्योग विस्तार अधिकारी राजीव कुमार उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने उद्योग विभाग द्वारा चल रही और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. स्टार्ट अप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने स्टार्ट अप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम के बारे में बताया. कहा की स्टार्ट अप सेल सुपौल की तरफ से छात्रों को स्टार्ट अप रजिस्टर करने में हर संभव मदद की जाएगी. मौके पर शिक्षक देबांजन घोष, बीरभिमन्यु सिंह एवं राहुल कुमार मौजूद थे. छात्र प्रतिनिधि के तौर पर निशांत वर्मा की भी अहम् भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है